संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण, मध्यप्रदेश भोपाल के अधीनस्थ विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत दिव्यांगजनों के आरक्षित पदों की पूर्ति Walk In Interview के माध्यम से किए जाने के लिए निर्धारित शैक्षिणिक अर्हता रखनें वालें मध्यप्रदेश के मूल निवासी एवं रोजगार कार्यालय में पंजीकृत जीवित दिव्यांगजन आवेदकों से निर्धारित प्रारूप मे आवेदन पत्र आंमत्रित कियें जाते है –
Total Post –27
वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी
ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी
नोट – सरकारी भर्ती ( नियमित )
QUALIFICATION & EXPERIENCE
वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी – उद्यानिकी में स्नातकोत्तर
ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी – कृषि/कृषि अभियांत्रिकी/उद्यानिकी में स्नातक
Salary
वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी – 9300-34800 + 3600
ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी – 5200-20200 + 2400
AGE
Minimum Age: 18Year
Maximum Age : 45Year
Age On – 01/01/2024
IMPORTANT DATES
Advertisement Date – 02/08/2024
Form Start Date – 02/08/2024
Form Last Date – 20/08/2024
FORM APPLY PROCESS
Offline
आवेदन पत्र स्वयं या डाक के द्वारा उपस्थित होकर कार्यालय मे जमा करें ।
नाेट- अभी वेबसाड पर कोई आवेदन पत्र का प्रारूप नही दिया है इसलिए सादे कागज पर बना कर या Resume सें आवेदन करें ।
कार्यालय का पता – संचालनालय, उद्यानिकी तथा खद्या प्रसंस्करण विभाग, विंंध्याचल भवन, छटवीं मंजिल, अरेरा हिल्स, भोपाल – 462004
Khokshar gunora 52 Hoshangabad