अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अतंर्गत ग्रेज्यएट/टेक्निशियन(डिप्लोमा )/ अप्रंटिस के लिए आवेदन वर्ष 2024-25 हेतु मध्यप्रदेश राज्य के शाकीय/अशासकीय मान्यता इंजीनियरिंग/पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं औद्यिगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों सें 01 वर्ष अप्रेंटिस के आवेदन आमांत्रित किये जाते है –
Total Post – 40
पद व पदों की संख्या –
ग्रेज्यूएट – 08
मैकेनिकल इंंजीनियंरिंग
इलेक्ट्रिकल इंंजीनियंरिंग
इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रोनिक्सस इंंजीनियंरिंग
डिप्लोमा -03
मैकेनिकल इंंजीनियंरिंग
इलेक्ट्रिकल इंंजीनियंरिंग
ITI – 29
टर्नर
फिटर
वेल्डर
माेटर मैकेनिक
इलेक्ट्रीशियन
कोपा
अभ्यर्थियों का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।
QUALIFICATION & EXPERIENCE
ग्रेज्यूएट अप्रेंटिस – इंजीनियरिंग/टेक्नालॉजी में डिग्री
डिप्लोमा – इंजीनियरिंग/टेक्नालॉजी में डिप्लोमा
ITI – संबंधित विषय सें
Salary
ग्रेज्यूएट अप्रेंटिस – 9000/-
डिप्लोमा – 8000/-
एक वर्षीय ITI – 7700/-
दो वर्षीय ITI – 8000/-
AGE
Minimum Age: 18Year
Maximum Age : 25Year
Age On – 01/01/2024
Age Relaxation – SC/ST/OBC – 5Year
IMPORTANT DATES
Form Start Date – 15/07/2024
Form Last Date – 09/08/2024
FORM APPLY PROCESS
Online & Offline
सबसे पहले ऑनलाइन पंजीयन करें
फिर स्वयं या डाक से आवेदन अंंतिम तिथि तक प्रस्तुत करें ।
कार्यालय का पता – कार्यालय अधीक्षक अभियंता ( एवं प्रशिक्षण ), अमरकंटक ताप विद्युत गृह, चचाई जिला – अनूपपूर – 484220
नोट – ITI/Diploma/Degree Registration लिंंक अलग-अलग है ।