मध्यप्रदेश वाणिज्यिक कर विभाग के अधीनस्थ विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित पदों की पूर्ती के माध्यम से किए जाने के लिए निर्धारित शैक्षणिक अर्हता रखनें वाले मध्यप्रदेश के मूल निवासी एंव कार्यालय में पंजीकृत आवेदकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आंमत्रित किये जाते है –
पद – भृत्य,
भर्ती जिला व कुल पद – इंदौर – 03, रतलाम – 04, सागर – 03, खण्डावा – 04, सतना – 03, छिंदवाडा – 04, ग्वालियर – 01,
पद – सहायक ग्रेड – 3,
भर्ती जिला व कुल पद – इंदौर – 04, रतलाम – 03, सागर – 03, खण्डावा – 02, सतना – 02, छिंदवाडा – 02,
पद – आई.टी ऑपरेटर
भर्ती जिला व कुल पद – इंदौर – 04 ,
पद – सिस्टम एनालिस्ट
भर्ती जिला व कुल पद – इंदौर – 01,
QUALIFICATION & EXPERIENCE
भृत्य – 08वी पास,
सहायक ग्रेड – 3 –
12वी
CPCT
कम्प्युटर डिप्लोमा,
आई.टी ऑपरेटर – Any One –
12वी + Computer Science/ Engineering/IT in 3Year Diploma + CPCT
12th + DCA/PGDCA + Network/ Computer System Experience + CPCT
सिस्टम एनालिस्ट – Any One –
Degree in Computer Science/BE ( IT )/ B.Tech ( IT ) with 60%
MCA ( IT )/MCM ( IT )/MSc ( IT/Computer Science )
Salary
भृत्य – 15,500 – 49000/-
सहायक ग्रेड – 19,500 – 62,000/-
आई.टी ऑपरेटर – 25,300 – 80500/-
सिस्टम एनालिस्ट – 25,300 – 80500/-
AGE
Minimum Age: 18 Year
Maximum Age : 45 Year
विभिन्न पदोंं के लिए अलग-अलग आयु सीमा है इसलिए विज्ञापन का अवलोकन करें ।
IMPORTANT DATES
Form Start Date – 12/06/2024
Form Last Date इंदौर – 25/06/2024 & 27/06/2024, 28/06/2024
Form Last Date रतलाम – 25/06/2024
Form Last Date सागर – 25/06/2024
Form Last Date खण्डावा – 25/06/2024
Form Last Date सतना – 25/06/2024
Form Last Date छिंदवाडा – 25/06/2024
Form Last Date ग्वालियर – 25/06/2024
समान जिलों मे अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग अंतिम तिथि है।
FORM APPLY PROCESS
सभी अभ्यार्थी आवेदन का प्रारूप व स्वप्रमाणित दस्तावेजो के साथ डाक के करें ।
कार्यालय का पता इंदौर – कार्यालय आयुक्त, वाणिज्यिक कर मध्यपदेश, इंदौर मोती बंगला कम्पादण्ड, महात्मा गांधी रोड, गांधी हॉल के पास इंदौर – 242007
कार्यालय का पता रतलाम – कार्यालय संभागीय उपायुक्त, वाणिज्यिक कर, रतलाम संभाग, हुसैनी कॉम्प्लेक्स, मित्र निवास राेेड, गीता मंदिर के सामने, रतलाम – 457001
कार्यालय का पता सागर – कार्यालय संभागीय उपायुक्त, वाणिज्यिक कर, सागर संभाग जिला पंचायत के बाजू में सिविल लाईन सागर – 470002
कार्यालय का पता खण्डवा – कार्यालय संभागीय उपायुक्त, वाणिज्यिक कर, खण्डावा संभाग, जेल रोड, सिविल लाईन, चम्पा छात्रावास के पीछे खण्डावा मो.न. – 79872-30146
कार्यालय का पता सतना – कार्यालय संभागीय उपायुक्त, वाणिज्यिक कर, विन्ध चेम्बर ऑफ कामर्स, भवन, दिृतीय तल, सर्किट हाउस के पास सतना – 485001
कार्यालय का पता छिंदवाडा – कार्यालय संभागीय उपायुक्त, वाणिज्यिक कर छिंदवाडा, जीसटी भवन उॅटखाना, पी. डब्ल्यू. डी ऑफिस के पास छिंदवाडा – 480001
कार्यालय का पता ग्वालियर – कार्यालय संभागीय उपायुक्त, वाणिज्यिक कर ग्वालियर संभाग – 1, राज्य कर भवन, दिृतीय तल, न्यू मेरिडियन, न्यू कलेक्टेरेड के पीछे ग्वालियर – 474011
SELECTION PROCESS
Interview – Offline
साक्षात्कार के लिए आवेदकों मैसेज या ई-मेल से सूचना दी जायेगी ।
Not TA/DA is admissible for attending the Interview